Pages

Saturday

रेड्डी के रिश्तेदार के बैंक लॉकरों से नकदी, आभूषण जब्त

पिंकी जोशी : खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी के ओबुलापुरम खनन कम्पनी के प्रबंध निदेशक बी. श्रीनिवास रेड्डी के कई बैंक लाकरों से शनिवार को नकदी, स्वर्ण आभूषण और दस्तावेज जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने जनार्दन रेड्डी के वाहन चालक के आवास से चार लाख रुपये जब्त किए।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने एक्सिस बैंक की एक शाखा के लाकरों से करीब 10 लाख रुपये, स्वर्ण आभूषण और भूमि दस्तावेज जब्त किए। भूमि दस्तावेजों के मुताबिक रेड्डी ने कर्नाटक और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भूमि ख्ररीदी है।

ज्ञात हो कि बैंक लाकरों को खोलने में मदद के लिए जनार्दन रेड्डी के साले श्रीनिवास रेड्डी को शनिवार तड़के हैदराबाद से रेड्डी बंधुओं के राजनीतिक गढ़ बेल्लारी लाया गया।

सूत्रों ने बताया कि बैंक के दो लाकरों को तोड़ना पड़ा क्योंकि श्रीनिवास रेड्डी और बैंक दोनों ने कहा कि लाकरों की चाबी गुम हो गई है।
View Image in New Window
आंध्र प्रदेश पुलिस ने जनार्दन रेड्डी के वाहन चालक के आवास से चार लाख रुपये जब्त किए। पुलिस ने अवैध खनन मामले में एक पूर्व सरकारी अधिकारी के रिश्तेदारों के आवासों की भी तलाशी ली।

पुलिस ने अनंतपुर शहर में कर्नाटक के पूर्व मंत्री के वाहन चालक बाशा के घर की तलाशी ली और वहां से चार लाख रुपये, दो किलोग्राम चांदी की सामग्री और कुछ दस्तावेज जब्त किए।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने खनन विभाग के पूर्व निदेशक वी.डी. राजगोपाल के आवासों की तलाशी ली और वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए।

ज्ञात हो कि तलाशी अभियान ऐसे समय में चलाया गया जब अनंतपुर जिला स्थित एक न्यायालय ने शनिवार को ट्रक चालक वेंकटरामी रेड्डी और उसके सहायक ईश्वर रेड्डी को पुलिस हिरासत में भेजा है। इनके ट्रक से तीन बैगों में 4.9 करोड़ रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने इन दोनों को अनंतपुर जिले के गुंतकाल में गुरुवार को गिरफ्तार किया। दोनों कर्नाटक के बेल्लारी जिले से नकदी आंध्र प्रदेश पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने पूछताछ में कथित रूप से बताया कि यह नकदी ओबुलापुरम खनन कम्पनी (ओएमसी) के प्रबंध निदेशक बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी की है जो जनार्दन रेड्डी के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।

  pinky joshi

क्या आप जानते हैं....


View Image in New Window
क्या आप जानते हैं कि इस ग्रह पर कुल कितनी जीव प्रजातियां हैं? वर्ष 1691 में वैज्ञानिक जॉन रे ने अनुमान लगाया था कि इस ग्रह पर कीटों की 20,000 प्रजातियां हैं। जॉन रे की यह संख्या काफी पीछे छूट चुकी है, क्योंकि अब तब लगभग 10 लाख तरह के कीटों के विवरण आ चुके हैं। लेकिन जॉन जिस तरीके से उस संख्या तक पहुंचे थे, उसी तरीके का इस्तेमाल आज भी ज्यादातर वैज्ञानिक कर रहे हैं। तीन शताब्दी बाद भी इस ग्रह की जीव प्रजातियों की कुल संख्या को लेकर वैज्ञानिकों की कोई एकराय नहीं है। इस संदर्भ में डलहौजी यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि पृथ्वी पर लगभग 80 लाख 70 हजार जीव प्रजातियां हैं। इस टीम ने जीव प्रजातियों, वंशों, परिवार और सुपरिचित जीवन रूपों के बीच सांख्यिकीय संबंधों का विश्लेषण किया और उस पैटर्न का इस्तेमाल प्रजातियों की संख्या का आकलन उन जीवन श्रेणियों में करने के लिए किया, जिनके बारे में अब तक कोई खास जानकारी नहीं है। बहरहाल, 253 वर्षो में, जबसे लिनीयस ने जीवों के नामकरण की पद्धति की खोज की है, हम लगभग सवा दस लाख प्रजातियों के बारे में ही विवरण जुटा पाए हैं। इसका मतलब यह है कि यदि वास्तव में पृथ्वी पर 80 लाख 70 हजार जीव प्रजातियां हैं, तो इनमें से लगभग 90 प्रतिशत के बारे में हम कुछ भी नहीं जानते। अध्ययन के मुताबिक, इन सबके बारे में विस्तृत वैज्ञानिक विवरण जुटाने में अभी 1,200 वर्ष और लगेंगे। और जिस गति से हम जीव प्रजातियों को खोते जा रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आज की अनेक प्रजातियों का अस्तित्व तब तक खत्म हो चुका होगा। और फिर 80 लाख 70 हजार जीव प्रजातियों में बैक्टिरिया को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी संख्या भी लाखों में हो सकती है। इसलिए यह मानने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए कि हम पृथ्वी पर जीवन के बारे में अपनी जानकारी के जितने भी दावे करें, हकीकत यही है कि हम उसके बारे में लगभग कुछ भी नहीं जानते।
पिंकी जोशी