Pages

Saturday

रेड्डी के रिश्तेदार के बैंक लॉकरों से नकदी, आभूषण जब्त

पिंकी जोशी : खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी के ओबुलापुरम खनन कम्पनी के प्रबंध निदेशक बी. श्रीनिवास रेड्डी के कई बैंक लाकरों से शनिवार को नकदी, स्वर्ण आभूषण और दस्तावेज जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने जनार्दन रेड्डी के वाहन चालक के आवास से चार लाख रुपये जब्त किए।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने एक्सिस बैंक की एक शाखा के लाकरों से करीब 10 लाख रुपये, स्वर्ण आभूषण और भूमि दस्तावेज जब्त किए। भूमि दस्तावेजों के मुताबिक रेड्डी ने कर्नाटक और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भूमि ख्ररीदी है।

ज्ञात हो कि बैंक लाकरों को खोलने में मदद के लिए जनार्दन रेड्डी के साले श्रीनिवास रेड्डी को शनिवार तड़के हैदराबाद से रेड्डी बंधुओं के राजनीतिक गढ़ बेल्लारी लाया गया।

सूत्रों ने बताया कि बैंक के दो लाकरों को तोड़ना पड़ा क्योंकि श्रीनिवास रेड्डी और बैंक दोनों ने कहा कि लाकरों की चाबी गुम हो गई है।
View Image in New Window
आंध्र प्रदेश पुलिस ने जनार्दन रेड्डी के वाहन चालक के आवास से चार लाख रुपये जब्त किए। पुलिस ने अवैध खनन मामले में एक पूर्व सरकारी अधिकारी के रिश्तेदारों के आवासों की भी तलाशी ली।

पुलिस ने अनंतपुर शहर में कर्नाटक के पूर्व मंत्री के वाहन चालक बाशा के घर की तलाशी ली और वहां से चार लाख रुपये, दो किलोग्राम चांदी की सामग्री और कुछ दस्तावेज जब्त किए।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने खनन विभाग के पूर्व निदेशक वी.डी. राजगोपाल के आवासों की तलाशी ली और वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए।

ज्ञात हो कि तलाशी अभियान ऐसे समय में चलाया गया जब अनंतपुर जिला स्थित एक न्यायालय ने शनिवार को ट्रक चालक वेंकटरामी रेड्डी और उसके सहायक ईश्वर रेड्डी को पुलिस हिरासत में भेजा है। इनके ट्रक से तीन बैगों में 4.9 करोड़ रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने इन दोनों को अनंतपुर जिले के गुंतकाल में गुरुवार को गिरफ्तार किया। दोनों कर्नाटक के बेल्लारी जिले से नकदी आंध्र प्रदेश पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने पूछताछ में कथित रूप से बताया कि यह नकदी ओबुलापुरम खनन कम्पनी (ओएमसी) के प्रबंध निदेशक बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी की है जो जनार्दन रेड्डी के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।

  pinky joshi

क्या आप जानते हैं....


View Image in New Window
क्या आप जानते हैं कि इस ग्रह पर कुल कितनी जीव प्रजातियां हैं? वर्ष 1691 में वैज्ञानिक जॉन रे ने अनुमान लगाया था कि इस ग्रह पर कीटों की 20,000 प्रजातियां हैं। जॉन रे की यह संख्या काफी पीछे छूट चुकी है, क्योंकि अब तब लगभग 10 लाख तरह के कीटों के विवरण आ चुके हैं। लेकिन जॉन जिस तरीके से उस संख्या तक पहुंचे थे, उसी तरीके का इस्तेमाल आज भी ज्यादातर वैज्ञानिक कर रहे हैं। तीन शताब्दी बाद भी इस ग्रह की जीव प्रजातियों की कुल संख्या को लेकर वैज्ञानिकों की कोई एकराय नहीं है। इस संदर्भ में डलहौजी यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि पृथ्वी पर लगभग 80 लाख 70 हजार जीव प्रजातियां हैं। इस टीम ने जीव प्रजातियों, वंशों, परिवार और सुपरिचित जीवन रूपों के बीच सांख्यिकीय संबंधों का विश्लेषण किया और उस पैटर्न का इस्तेमाल प्रजातियों की संख्या का आकलन उन जीवन श्रेणियों में करने के लिए किया, जिनके बारे में अब तक कोई खास जानकारी नहीं है। बहरहाल, 253 वर्षो में, जबसे लिनीयस ने जीवों के नामकरण की पद्धति की खोज की है, हम लगभग सवा दस लाख प्रजातियों के बारे में ही विवरण जुटा पाए हैं। इसका मतलब यह है कि यदि वास्तव में पृथ्वी पर 80 लाख 70 हजार जीव प्रजातियां हैं, तो इनमें से लगभग 90 प्रतिशत के बारे में हम कुछ भी नहीं जानते। अध्ययन के मुताबिक, इन सबके बारे में विस्तृत वैज्ञानिक विवरण जुटाने में अभी 1,200 वर्ष और लगेंगे। और जिस गति से हम जीव प्रजातियों को खोते जा रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आज की अनेक प्रजातियों का अस्तित्व तब तक खत्म हो चुका होगा। और फिर 80 लाख 70 हजार जीव प्रजातियों में बैक्टिरिया को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी संख्या भी लाखों में हो सकती है। इसलिए यह मानने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए कि हम पृथ्वी पर जीवन के बारे में अपनी जानकारी के जितने भी दावे करें, हकीकत यही है कि हम उसके बारे में लगभग कुछ भी नहीं जानते।
पिंकी जोशी

Wednesday

अग्निपथ जैसी फ़िल्म का निर्देशन नहीं कर सकता


View Image in New Window पिंकी जोशी :फ़िल्ममेकर करण जौहर कहते हैं कि वो अग्निपथ जैसी मार-धाड़ वाली फ़िल्म का निर्देशन कभी नहीं कर सकते.
पिछले कुछ सालो में बतौर निर्माता-निर्देशक ‘कुछ कुछ होता है’कभी ख़ुशी कभी ग़म’, ‘कभी अलविदा न कहना’ माई नेम इज़ ख़ान’ और ‘दोस्ताना’ जैसी रोमांटिक या प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्में बनाने वाले करण जौहर का इशारा फ़िल्म में हिंसा और ऐक्शन की ओर है.
करण के पिता, निर्माता-निर्देशक यश जौहर ने 1990 में अग्निपथ बनाई थी जिसका निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था. फ़िल्म बदले की कहानी थी जिसमें अमिताभ बच्चन एक गैंगस्टर बने थे और इसमें काफ़ी हिंसा थी.
अब करण इस फ़िल्म का रीमेक बना रहे हैं. फ़िल्म के निर्देशक नवोदित करण मल्होत्रा हैं.
सोमवार को मुम्बई में नई ‘अग्निपथ’ के फ़र्स्ट लुक के लॉन्च के मौके पर करण जौहर ने माना कि इस फ़िल्म के साथ उनकी कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन, रोमांस से हटकर अलग तरह की फ़िल्म बना रही है.
उनका कहना था, मैं कभी भी इस तरह की फ़िल्म का निर्देशन नहीं कर सकता था. मेरी फ़िल्मों में ऐक्शन का सिर्फ़ एक ही वाक्या रहा है जब कभी ख़ुशी कभी ग़म’ में अमिताभ बच्चन हृतिक रोशन को थप्पड़ मारते हैं. ऐक्शन या हिंसा की बात करें तो अग्निपथ के रीमेक में एक थप्पड़ से कहीं ज़्यादा हिंसा है. लेकिन जब से मैं 1998 में धर्मा प्रोड्क्शन से जुड़ा हूं, हमने ऐसी फ़िल्म नहीं बनाई है. मैं उम्मीद करता हूं कि करण मल्होत्रा जैसे और भी निर्देशक धर्मा प्रोड्क्शन के लिए फ़िल्में बनाएं ताकि हमारी कंपनी सभी तरह का फ़िल्में बनाए.
नई फ़िल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार, विजय दीनानाथ चौहान, हृतिक रोशन और डैनी डैंगज़ोगपा का किरदार, कांचा चीना, संजय दत्त निभा रहे हैं.
View Image in New Window
लेकिन करण जौहर और निर्देशक करण मल्होत्रा की माने तो नाम के अलावा नई और पुरानी अग्निपथ में कोई समानता नहीं है. निर्देशक करण मल्होत्रा कहते हैं, फ़िल्म का प्लॉट वही है. ये फ़िल्म भी पुरानी फ़िल्म की ही तरह मांडवा में शुरु होकर वहीं ख़त्म होती है. लेकिन उसके अलावा सब कुछ नया और अलग है.”
करण जौहर भी कहते हैं कि उनकी फ़िल्म पुरानी अग्निपथ का रीमेक नहीं है. उन्होंने कहा, “ये फ़िल्म मुकुल आनंद और यश जौहर को हमारी श्रृद्धाजंलि है. अमिताभ बच्चन उन लोगों में से हैं जिन्हें मैं सबसे पहले फ़िल्म दिखाना चाहूंगा और मुझे यक़ीन है कि उन्हें ये फ़िल्म ज़रूर पसंद आएगी.
हृतिक रोशन कहते हैं कि जिस तरह से करण मल्होत्रा ने उन्हें फ़िल्म और रोल के बारे में बताया, उन्हें ये एक बिल्कुल नई फ़िल्म लगी जिसकी किसी भी पुरानी फ़िल्म से तुलना नहीं हो सकती.
वहीं संजय दत्त से जब पूछा गया कि वो अपने और डैनी डैंगज़ोंगपा के किरदार में कितनी समानता या फ़र्क देखते हैं, तो उन्होंने बहुत हल्के-फुल्के अंदाज़ में इसका जवाब कुछ यूं दिया, “मैं सिर्फ़ यही कहना चाहता हूं कि डैनी साहब के अग्निपथ में बाल थे, मेरे नहीं हैं.

इन दोंनो के अलावा फ़िल्म में ऋषि कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं.
ऋषि कपूर का किरदार पुरानी फ़िल्म में नहीं था. वो पहली बार एक पूरी तरह से नकारात्मक रोल में दिखेंगे.
अपने रोल के बारे में ऋषि कपूर का कहना था, मुझे इस फ़िल्म में अपने लिए कोई रोल नहीं लगा था. मुझे लगा कि मुझे मिठुन चक्रवर्ती का रोल देना चाहते हैं. लेकिन ये रोल पूरी तरह करण मल्होत्रा का आयडिया है. जब उन्होंने मुझे रोल सुनाया तो मुझे लगा वो मुझसे मज़ाक कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं आपको किस तरह से इतना ख़राब आदमी दिखता हूं. मैं उनसे कहा कि अगर ये फ़िल्म नहीं चली तो वो सिर्फ़ मेरी वजह से होगा. लेकिन उनकी और करण जौहर दोंनो की ज़िद थी कि मैं ये रोल करूँ.
नई 'अग्निपथ' में मिठुन चक्रवर्ती का किरदार नहीं है. फ़िल्म जनवरी 2012 में रिलीज़ होगी.


पहली बार लिया महिला होने का आनंद, बोल्ड सीन देने में नो प्रॉब्लम


फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में दिए गए अब तक के सबसे बोल्ड सीन के बारे में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बोल्ड सीन करने में उन्हें असहज कभी नहीं महसूस हुआ क्योंकि फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया के 'विश्वसनीय हाथों' में था।


विद्या ने मंगलवार को संवादाताओं को बताया, "शूटिंग के दौरान पहली बार मैंने महिला होने का आंनद उठाया। बोल्ड सीन देने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मुझे निर्देशक पर पूरा भरोसा था।" इस फिल्म में तुषार कपूर, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं।


फिल्म 'इश्किया' में अनुभवी अभिनेता के साथ काम कर चुकी विद्या ने कहा, "इसके पहले मै नसीरुद्दीन के साथ काम कर चुकी हूं लेकिन इस बार यह काफी आसान रहा..इस बार मुझे इश्किया की तरह घबराहट नहीं हुई।"
View Image in New Window

इस फिल्म में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ काम करने पर विद्या ने बताया, "पहले मै सोच रही थी कि इमरान के साथ काम करना कैसा रहेगा लेकिन उनके साथ काम करने में काफी आनंद आया।"


यह फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को भरोसा दिलाया जाता है कि विद्या को इस फिल्म में एक नए अवतार के रूप में देखा जाएगा जिसे अब तक नहीं देखा गया है।


  पिंकी जोशी 

Sunday

ब्लॉग पर विभिन भाषा में अनुवाद करने वाला फ्लेग विजेट लगाये

पिंकी जोशी : ब्लॉग पर ३६ भाषा में ब्लॉग सामग्री को उचारण करने वाला बिजेट  लगाये ।

ब्लॉग का हिंदी या किसी भाषा विशेष में होना उस भाषा का ज्ञान रखने वाले के लिए आम है
 मगर देश से अन्यत्र किसी पाठक द्वारा ब्लॉग के खोलने पर भाषाई बंधन के कारण अधिक समय तक ब्लॉग पर बने रहना बेहत पेचीदा काम है.
इसीलिए बेहतर ये है की ब्लॉग पर भाषा को उच्चारित करने वाला यह बिजेट लगाया जाये जिसे अन्यत्र देश के पाठको को ब्लॉग को पढने में सहूलियत हो ।


 इस बिजेट  को ब्लॉग पर लाने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया देखे


अपने ब्लॉगर खाते में प्रवेश करे Blogger

अब Layout>Add a Gadget -> HTML/Javascript पर जाये


यहाँ पर नीचे बताये पूरे कोड को पेस्ट करे व परिवर्तन सेव करे ।





<div id="google_translate_element"></div><script>

function googleTranslateElementInit() {

new google.translate.TranslateElement({

pageLanguage: 'en'

}, 'google_translate_element');

}

</script><script src="http://translate.google.com/translate_a/element.js?cb=googleTranslateElementInit"></script>

ब्लॉग पर यह बिजेट कुछ ऐसा दिखाई देगा 


















 |  |  |  |  |  |  |



 |  |  |  |  |  |




 |  |  |  |  |  |  |




 |  |  |  |  |  |  |



 |  |  |  |  |  | 



यहां आप तकनीकी जानकारी ले सकते है 

Monday

अपना ईमेल लिखें अपनी ,हस्तलिपि, में


पिंकी जोशी : पीसी के बढते चलन, टेलिफोन और मोबाइल फोनों की भरमार और इंटरनेट की सहज सुलभता ने हाथों से लिखी जाने वाली चिट्ठियों के जमाने को भूला दिया है. आज कल शायद ही कोई होगा जो हाथों से चिट्ठी लिखकर भेजता होगा.

ऐसे में यदि आपको वह आत्मीय अनुभव की याद आ रही है और ईच्छा जागृत हो रही है कि आप ईमेल भी अपनी हस्तलिपि में लिखें तो इस साइट की मदद ले सकते हैं.View Image in New Window
पेन बनाने वाली कम्पनी पायलट द्वारा प्रायोजित यह साइट प्रयोक्ताओं को अपनी हस्तलिपि के अनुसार फोंट बनाने की सुविधा प्रदान करती है. उस नए फोंट का इस्तेमाल आप चिट्ठी लिखने के लिए कर सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले आपको इस साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद यहाँ दी गई एक टेम्पलेट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा. यह एक A4 साइज की शीट होगी. इस पर एक ग्रिड बना होगा जिस पर अंग्रेजी के 26 मूलाक्षर और 10 अंक अंकित होंगे. आपको उन मूलाक्षरों के पास अपनी हस्तलिपि में वही मूलाक्षर लिखने होंगे.

यह प्रक्रिया खत्म हो जाए तब आपको इस शीट की फोटो अपने वेबकैम के माध्यम से लेनी होगी. उसके बाद यह साइट आपके द्वारा अंकित अक्षरों की फोर्मेटिंग करेगी. जब वह प्रक्रिया समाप्त हो जाए तब आपके समक्ष आपकी ही हस्तलिपि वाला फोंट प्राप्त हो जाएगा. यदि आप चाहें तो अक्षरों का थोड़ा बहुत सम्पादन भी कर सकते हैं.
अंत में ‘Write By Hand’ बटन दबाकर अपना ईमेल लिख सकते हैं वह भी अपनी हस्तलिपि में, डिजिटली


  पिंकी  जाशी

Sunday

ब्लॉग पर अपनी निष्क्रियता व सक्रियता दिखाने वाला विजेट लगाये


पिंकी जोशी 
अगर आप के पास ब्लॉग या कोई निजी या व्यावसायिक साईट है जहा पर आप अपने मित्रो से ऑनलाइन जुडे रहते है तो गूगल द्वारा पेश किया गया एक आकर्षक विडजेट जो आपके ऑनलाइन होने पर ब्लॉग या साईट पर आपकी ऑनलाइन सक्रियता को दर्शाता है जिससे ब्लॉग या साईट पर आने वाले पाठक को आपके ऑनलाइन होने की सूचना प्राप्त होती है । इस विडजेट को बहुत आसानी से तीन कदमो में अपने ब्लॉग पर लगाया जा सकता है


कदम#१ :- नीचे लिंक पर क्लिक करे व विडजेट प्राप्त करे

विडजेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करे

कदम#२ :- इस लिंक पर क्लिक करे यहाँ पर क्लिक करने पर विडजेट प्रष्ट खुलेगा यहाँ से विडजेट कोड को माउस से सेलेक्ट कर कॉपी करे

कदम#३:- अपने ब्लॉगर खाते में प्रवेश करे अब design टेब पर क्लिक करे > add a page element पर क्लिक करे >Html/javascript पर क्लिक करे




 अब कॉपी किया गया पूरा कोड यहाँ पेस्ट कर परिवर्तन सेव करे । 

अन्ना हजारे व यूपीए सरकार के बीच सीधी भिड़ंत !

पिंकी जोशी : नई दिल्ली। जन लोकपाल पर अनशन की जंग में यूपीए सरकार और समाजसेवी अन्ना हजारे के बीच सीधी भिड़ंत का मोर्चा खुल गया है। दिल्ली पुलिस के सशर्त केवल तीन दिन के लिए अनशन की इजाजत देने के फैसले को अन्ना और उनकी टीम ने शनिवार को खारिज करते हुए 16 अगस्त से जेपी पार्क में निर्बाध आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया। टीम अन्ना दिल्ली पुलिस की शर्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है।

View Image in New Window

अन्ना का सवाल पीएम किस मुंह से तिरंगा फहराएंगे


अनशन पर पाबंदियों से भड़के अन्ना ने इसे लोकतांत्रिक व मौलिक अधिकारों का हनन बताते हुए सीधे प्रधानमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें चिट्ठी लिख कर कहा है कि 65वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारी मौलिक आजादी छीनकर आप किस मुंह से तिरंगा फहराएंगे? सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए अन्ना ने चेतावनी भी दी है कि यदि जबरन उन्हें अनशन स्थल से हटाया गया तो वे जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री पर वार से बिफरी कांग्रेस ने अन्ना पर सरकार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए साफ कर दिया कि जेल में अनशन की उनकी धमकी से सरकार नहीं डर रही।

भाग लेने वालों की संख्या सीमित रखने की सरकार की तैयारी
अन्ना पर कांग्रेस के पलटवार से साफ है कि 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन की जमघट को सीमित रखने की सरकार की पुख्ता तैयारी है। अनशन को शर्तों की बंदिश में बांधने के दिल्ली पुलिस के निर्देशों से भी यह साफ है कि इस दफा टीम अन्ना को सरकार विरोधी मजमा लगाने की खुली छूट देने का खतरा नहीं लिया जा रहा। केंद्र के इन्हीं इरादों को भांपते हुए अन्ना शनिवार को सरकार पर बरसे। मीडिया से रूबरू अन्ना ने आरोप लगाया कि देश में आपातकाल जैसे हालात बनाने की सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है।

पुलिस की अधिकांश शर्तें मानने को तैयार
अन्ना और उनकी टीम के सदस्यों शांति भूषण, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश ने साफ कर दिया कि वे दिल्ली पुलिस की 22 में से अधिकांश शर्तें मानने को तैयार हैं, लेकिन अनशन को तीन दिन तक और अनशन स्थल पर लोगों की संख्या 5000 तक सीमित रखने की दो शर्तें किसी कीमत पर मंजूर नहीं होंगी। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि यदि सरकार और दिल्ली पुलिस अपनी शर्तों पर कायम रहती हैं तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सूत्रों के अनुसार टीम अन्ना की ओर से शीर्ष अदालत से गुहार लगाने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जहां तक सुप्रीम कोर्ट में टीम अन्ना की ओर से याचिका दायर किए जाने का सवाल है। वह अनशन की शुरुआत के दिन ही दायर की जा सकेगी क्योंकि रविवार और सोमवार को अदालत बंद है।

अन्ना का पीएम को कड़ा पत्र
आपकी उम्र 79 वर्ष है। आप शासन के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। जिंदगी ने आपको सब कुछ दिया। अब आपको जिंदगी से क्या चाहिए। हिम्मत कीजिए और कुछ ठोस कदम उठाइए।

भाजपा ने भी सरकार पर बोला हमला
टीम अन्ना के प्रति सरकार का यह रवैया कोई हैरान करने वाला नहीं है। कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने देश में आपातकाल लागू किया था और जो अब हो रहा है वह भी उसी का एक उदाहरण है।

-निर्मला सीतारमण, भाजपा प्रवक्ता

Thursday

उड़ने वाली कार इसी साल


पिंकी जोशी



फाइल फोटो sx976
लन्दन।। ट्रैफिक जाम से उकता गए हैं तो उड़ने वाली कार इसी साल हाजिर होने वाली है। ट्रांजिशन नाम की इस कार का उत्पादन बोस्टन (अमेरिका) की एक कंपनी टेराफुजिया करेगी। यह कार 30 सेकेंड में कार से हवाई जहाज में बदल जाएगी।

इसकी कीमत 91 लाख 71 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ 17 लाख रुपये के बीच होगी। कार में सामान्य पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया जा सकेगा और यह आम गराज में समा जाएगी।

टंकी फुल हो तो 400-450 मील उड़ान भरी जा सकेगी। कंपनी को उम्मीद है कि वह साल में 200 कारें बेच लेगी। फिलहाल 100 के ऑर्डर हैं। साल के अंत तक डिलीवरी का अनुमान है।

कंपनी के रिचर्ड गेर्श को उम्मीद है कि वह एक साल में 200 कारें बेच लेंगे। उनको 100 कारों का ऑर्डर मिल भी चुका है। इस कार का 28 बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। कंपनी के सीईओ के मुताबिक इसे उड़ाने वाले पायलट ने कहा कि यह किसी बेहतरीन छोटे प्लेन की तरह है। सीईओ को उम्मीद है कि यह कार मौसम खराब होने पर बेहद कारगर साबित होगी क्योंकि अगर आप उड़ान नहीं भर सकते तो पंख समेट कर सड़क के रास्ते सफर कर सकते हैं।

क्या है खासियत
30 सेकंड में कार बन जाएगी प्लेन
104 किमी/घंटे की रफ्तार सड़क पर
185 किमी/घंटे की रफ्तार उड़ान में


यह भी देखे 

Wednesday

मायावती के लिए 26 करोड़ रुपये के आएंगे विशेष वाहन


View Image in New Window
पिंकी जोशी। प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक समीकरण बता रहे हैं कि राज्य में जल्द ही विधान सभा चुनाव होंगे। बावजूद इसके मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा के लिए बेहद चिन्तित हैं। विधान सभा में पेश अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा पर 26 करोड़ से अधिक खर्च किए जाने का निर्णय लिया गया है। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री के लिए दो दर्जन से अधिक अत्याधुनिक गाडिय़ां खरीदी जाएंगी। इन गाडिय़ों में जैमर के साथ सुरक्षा 
के कई साजो सामान लगे होंगे।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को अपनी सुरक्षा की बहुत फिक्र सता रही है। इसी फिक्र के चलते मायावती का सुरक्षा घेरा और कड़ा किया जाएगा। मायावती के फ्लीट में अब ऐसे वाहन होंगे जिनमें सुरक्षा के कई साजों सामान लगे होंगे। गाडियां बुलेट प्रूफ तो होंगी ही साथ ही उसमें जैमर व मॉनीटर जैसे कई ऐसे उपकरण लगे होंगे जो किसी भी खतरे को पहले से ही पहचान सकेंगे।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 26 करोड़ 40 लाख 92 हजार रुपये से नये वाहन खरीदने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में इसका जिक्र करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 प्लेन एम्बेसडर कार तथा दस व्हीकल माउंटेड जैमर 2.5 गीगा हट्र्ज के वाहन खरीदे जाएंगे। बजट में इन वाहनों को लिए 26,40,92,000 रुपयों की आवश्यकता बतायी गयी।

बजट में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की इकाईयों के लिए चार अरब एक करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता बतायी गयी है। जिसमें 2,10,25,000 रुपये गुप्त सेवा व्यय में वृद्धि के लिए सम्मिलित किए गये हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 24 करोड़ 33 लाख रुपये तथा मानवाधिकार आयोग के लिए 60 लाख रुपये की आवश्यकता बतायी गयी। राजकीय रेलवे पुलिस थानों के लिए 94 लाख 40 हजार रुपये तथा पुलिस बल की विभिन्न इकाईयों के भवनों के निर्माण के लिए 1 अरब 53 करोड़ 69 लाखल 13 हजार रुपये की आवश्यकता बतायी गयी।




पिंकी जोशी 

Sunday

किसी भी सोफ्टवेयर की सीरियल नम्बर सर्च करने का बेहतरीन तरीका


 पिंकी जोशी 
वेसे तो आप लोगो को बहुत सी साईट पता होगी जहा किसी भी सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर मिल जाता है लेकिन शायद आपको सीरियल नम्बर सर्च करने का वो तरीका नहीं पता होगा जो आज मैं आपको बताने वाला हु आप गूगल पर जाकर बहुत ही आसानी से किसी भी सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर सर्च कर सकते है


अगर आप किसी सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर पता करना चाहते हो तो आप गूगल पर जाकर "Software name" 94FBR लिखना होगा ऐसा लिखते ही आपके सामने उस सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर आ जायेगा जैसे आपको फोटोशोप 7 का सीरियल नम्बर चाहिए तो आपको गूगल पर जाकर "Photoshop 7" 94FBR ये लिखना होगा ऐसा लिखते ही आपके सामने फोटोशोप 7 का सीरियल नम्बर आ जायेगा तो देर किस बात की आप भी अपने सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर ऐसे ही सर्च करे 

पिंकी जोशी 

नया गूगल क्रोम दो नयी खूबियों के साथ


पिंकी जोशी 



गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर का नया स्थिर संस्करण जारी हो गया है नया Google Chrome 13.0.782.107
इसमें दो नयी खूबियाँ जोड़ी गयी है Instant Pages और Print PreviewInstant Pages आपके गूगल सर्च के सबसे पहले नतीजे को अपने आप लोड कर देता है ताकि जब भी आप इसके लिंक पर क्लिक करें वो पेज तुरंत लोड हो जाए और Print Preview आपको इंटरनेट से वेबपेज का प्रिंट लेने के लिए कुछ बेहतर विकल्प उपलब्ध करता है ।

Instant Pages के बारे में जानने में ये विडियो आपकी मदद करेगा ।






और Print Preview कुछ इस तरह से दिखाई देगा



ये आपके वेबपेज के प्रिंट लेने में आपका नियंत्रण रखेगा ताकि आप सिर्फ जरुरत की सामग्री ही छापें और रंगों में भी नियंत्रण रखें की किस सामग्री को काली स्याही में छापना चाहते हैं और किसे रंगीन ।

अगर आप पहले से ही गूगल क्रोम का उपयोग कर रहें है तो नए संस्करण में अपडेट होने के लिए
Tools >> About Google Chrome पर क्लिक करें आपका गूगल क्रोम खुद ही अपडेट हो जायेगा ।

और अगर गूगल क्रोम डाउनलोड करना चाहते हैं 22.84 एमबी के इस मुफ्त औजार की लिंक नीचे है ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयेंगे ... 

ब्लॉगर का अव्यवस्थित हेडर सुधारें (Correct Corrupted Blogger Header)


पिंकी जोशी 
आजकल ब्लॉगर पर चल रहे नये शोध और बदलावों के कारण कुछ ब्लॉगरों के ब्लॉग का हेडर बिगड़ गया है या यह कह लें कि नेवीगेशन बार नहीं दिख रही है और उसकी जगह एक गैप(gap) बन गया है।

आइए यह जानें कि इस गैप को कैसे भरा जाये?

चरण(Step) 1: अपने डैशबोर्ड (DashBoard) पर जायें । http://draft.blogger.com/home

इसके बाद Layout पर Click करें फिर Edit HTML पर Click करें।

चरण (Step) 2: अब इस कोड की खोज करें | Search this code


अब ठीक इसके ऊपर यह कोड चिपका(Paste कर) दें।




इस चरण को पूरा करते ही आपके ब्लॉग पर हेडर के ऊपर आ रहा गैप भर जायेगा।

विशेष:
आप में से बहुत से ब्लॉगर नेवीगेशन बार के गायब हो जाने से बड़ा परेशान हो जाते हैं आपको लगता है कि अब कोई LogIn करने का सरल तरीक़ा नहीं है। इस पर बताना चाहूँगा कि अगर आप गूगल पर लॉगिन होते हैं तो उसके सभी प्रोडक्टस पर स्वयं ही लॉगिन हो जाते हैं। फिर भी यदि आपको LogIn का उपाय चाहिए तो उसके लिए आपको Add a Gadget का उपयोग करते हुए एक लिंक लिस्ट जोड़नी है जिसे नीचे दिए जा रहे चित्र की विधि से जोड़ना है।
View Image in New Window



अब इस Gadget को अपनी सुविधानुसार व्यवस्थित कर लें।
  

पिकी जोशी  

चीनी हैकर हाईकोर्ट फर्जी वेबसाइट के जरिए फैला रहे हैं वायरस


View Image in New Windowपिंकी जोशी : देश के एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने सीबीआई के समक्ष दावा किया है कि हैकिंग के लिए दुनियाभर में कुख्यात चीनी हैकरों ने कंप्यूटर वायरस फैलाने के लिए भारत के 19 हाईकोर्ट के लिए बनाई गई वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाई है जो इसके इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के कंप्यूटर में घुसकर उसे नष्ट कर सकती है।

साइबर सुरक्षा सलाहकार और पूर्व नौसैनिक अधिकारी कमांडर [सेवानिवृत्त] मुकेश सैनी ने हाल ही सीबीआई के साइबर अपराध शाखा के इन कथित हैकरों द्वारा बनाई गई घातक डिजाइनों को दिखाया जो इसकी जांच कर रहे हैं।

अपनी रिपोर्ट में सैनी ने बताया कि असली वेबसाइटों की तरह ही इन फर्जी वेबसाइटों के काम करने का तरीका है। उदाहरण के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट का पता दिल्लीहाईकोर्टडॉटएनआईसी डॉट इन है जबकि फर्जी वेबसाइट का पता दिल्लीडॉटहाईकोर्टडॉटइन है। सैनी ने कहा कि जब हमने वेबसाइट के 'स्क्रिप्ट' पढ़े तो पता चला कि सर्वर में डॉट सीएन का पता था। इसके अलावा इस वेबसाइट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया 'स्क्रिप्ट' घोषित रूप से वायरस प्रोग्राम है। ये वेबसाइटें बहुत खतरनाक हैं क्योंकि यदि किसी ने भूल से भी इस वेबसाइट को खोला तो वायरस उनके कंप्यूटर सिस्टम में फैल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस वायरस का प्रोग्राम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि व्यक्ति का कंप्यूटर सामान्य तरीके से काम करेगा, लेकिन हैकर बिना व्यक्ति की जानकारी के कोई भी सूचना उसके वायरस ग्रस्त कंप्यूटर से ले सकते हैं।

साइबर सुरक्षा कंपनी चलाने वाले सैनी ने कहा कि ऐसी वेबसाइट उनके ध्यान में उस समय आई जब वह उन रिपोर्टों की जांच कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि पटना हाईकोर्ट की फर्जी वेबसाइट के जरिए नौकरी देने का घोटाला चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि देश के 19 हाईकोर्ट की वेबसाइटों की तरह की वेबसाइटें मौजूद हैं।
पिंकी जोशी  

Saturday

थम्बनेल सहित ताजी पोस्ट्स वाला विजेट

पिंकी जोशी
कभी-कभार आने वाले ब्लॉग के आगंतुकों को यदि एक संक्षिप्त सी जानकारी मिल जाए कि पिछली पोस्ट्स कौन-कौन सी थीं तो उसकी रूचि बने रहने की संभावना बढ़ जाती है।यूँ तो ताजी पोस्ट/ हालिया पोस्ट/ Recent Posts प्रदर्शित करने के लिए ब्लॉगस्पॉट का एक मूल विजेट है। इसके अलावा भी ढ़ेरों विधियाँ प्रचलन में हैं। जिनमें ब्लॉग पोस्ट का शीर्षक या/ और दो पंक्तियाँ, या फिर लेखक का नाम, लेखन की तिथि आदि प्रदर्शित की जा सकती है।

यहाँ जिस विजेट की चर्चा हो रही है, उसकी खूबी यह है कि पोस्ट के शीर्षक सहित, उसमें प्रयुक्त चित्र के थम्बनेल तथा टिप्पणियों की संख्या भी प्रदर्शित होती है।

आइए देखें इस प्यारे से विजेट को कैसे लगाया जाये। इसके लिए

ब्लॉगर पर लॉगिन करें
Layout से Add a Gadget करें
HTML/ Javascript चुनें
नीचे दिये गए कोड की नकल कर, निचले बड़े आयत में डाल दें।
ऊपरी छोटे आयत में अपना मनपसंद शीर्षक डाल दें

View Image in New Window




<script language="JavaScript">

imgr = new Array();


imgr[0] = "http://i43.tinypic.com/orpg0m.jpg";

imgr[1] = "http://i43.tinypic.com/orpg0m.jpg";

imgr[2] = "http://i43.tinypic.com/orpg0m.jpg";

imgr[3] = "http://i43.tinypic.com/orpg0m.jpg";

imgr[4] = "http://i43.tinypic.com/orpg0m.jpg";
showRandomImg = true;

boxwidth = 298;

cellspacing = 8;

borderColor = "#ffffff";

bgTD = "#000000";

thumbwidth = 40;

thumbheight = 40;

fntsize = 12;

acolor = "#666";

aBold = true;

icon = " ";

text = "comments";

showPostDate = false;

summaryPost = 40;

summaryFontsize = 10;

summaryColor = "#666";

icon2 = " ";

numposts = 5;

home_page = "http://pinkyjoshi.blogspot.com/";

</script>

<script src="https://4581186374672017230-a-1802744773732722657-s-sites.googlegroups.com/site/majedaardunia/home/manojjaiswalpbt/recentposts_thumbnailmanoj.txt?attachauth=ANoY7cqcDjBV6TgWXAr5B5GprhVIhb5dJ1iSbrz6L17V5PMfsr1Gb1xjGgCjZPNioputz63Z2ArX6w0KN_6mC-yb39LTXqc9AXwOtlhyovT4kkIcu_GQFx8_fBw4dAUSByEXe1aUxS-1XQPoEZUgPksApkE40zqthZ8lPyoP4wOuYlTwkrGmwRpTmqfnUIk90MXfOdkb93sWbk54ulXZgLbpatbgrM5eTNMsq2adSXPCUT0T6SqqKGHGTBcilkkvWdVLeg0cLHOZ&attredirects=0&d=1_
rx2h_WuDDTcyFk3XpOZ0cniAIrEwDyHmdxMlZH8VnTy5VzN5oL6eLCwyVww%3D%3D"></script>
आपके ब्लॉग की रूपरेखा के अनुरूप, कुछ बदलाव की आवश्यकता हो तो निम्न परिवर्तन किए जा सकते हैं

boxwidth - विजेट की चौड़ाई
cellspacing - दो शीर्षकों के बीच अंतर
borderColor - चारों ओर की सीमा/ Border का रंग (आपके ब्लॉग की पृष्ठभूमि वाला रंग बेहतर रहेगा)
thumbwidth & thumbheight - थम्बनेल की चौड़ाई व ऊँचाई (जितनी है, उतनी उचित है)
fntsize - शीर्षक के अक्षरों का आकार
acolor - शीर्षक का रंग
aBold - गाढ़ा शीर्षक चाहिए या नहीं? (true या false)
numposts - आप कितनी पोस्ट प्रदर्शित करना चाहते हैं?
home_page : http://pinkyjoshi.blogspot.com/ (इसे अपने ब्लॉग के URL से बदल दें)


इन बदलावों के बाद Gadget को सहेज लें, Save कर लें। फिर उसे माऊस से घसीट कर इच्छित स्थान पर ले जायें। Layout को सहेजें। अपना ब्लॉग देखें।

ध्यान रहे: आपने अपने ब्लॉग की Settings में Site Feed को Full व Allow Blog Feeds में YES चुना हुया है।


Friday

ब्लॉगिंग और पासवर्ड हैकिंग

पिंकी जोशी 
  
इन दिनों बहुत से लोग जो कम्प्यूटर के क्षेत्र में नये हैं और ज़्यादातर वे जो अपने आफ़िस में या साइबर कैफ़े में बैठकर ब्लॉगिंग कर रहे हैं अपने एकाउंटेंट सेटिंगस् में हो रही गड़बड़ियों से बेहद परेशान हैं। जी हाँ मेरे पास बहुत से फोन आ रहे हैं और मैं उन्हें इनसे उबारने में मदद कर रही  हूँ और सबको फ़ोन पर समझाना एक बड़ा मुश्किल काम है। पहले तो आपको यह जानना चाहिए कि यह सब कैसे हो रहा है?
किसी सिस्टम से कोई यूज़र पासवर्ड उठाना यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है एक छोटा-सा साफ्टवेयर है जिसे की-लॉगर या पासवर्ड-लॉगर भी कहते हैं। यह सब उसके ज़रिए ही हो रहा है। वैसे तो यह यूटिलिटी (यानि यह सॉफ्टवेयर) यदि हम ख़ुद अपना पासवर्ड भूल जायें तो उसकी रिकवरी के लिए मार्केट में कमर्शियल लाइसेंस के साथ उतारा गया और अलग-अलग कम्पनियों से इसके तरह-2 के वर्श़न दिए। लेकिन समय के साथ-साथ कुछ आथर ने इनके फ़्री और शक्तिशाली वर्श़न मार्केट में उतार दिए। जैसा हम जानते हैं कि सदुपयोग कम और दुरुपयोग के लिए हमारा दिमाग़ ज़्यादा चलने लगता है सो इनके उपयोग से ख़ुराफ़ात चालू हो गयी और आपके पासवर्ड हैक किए जाने लगे या इसे और विस्तार से समझें कि आपने जो कुछ भी अपने की-बोर्ड से टाइप किया उसे रिकार्ड करके एक लॉग फ़ाइल में सहेज लिया गया और जिसे आपके सीट से उठते ही या मौक़ा लगते ही अपनी जेब में कर लिया गया और शुरु हो गयी आपके किसी भी ई-मेल अकाउन्ट या ब्लॉग अकाउंट या अन्य अकाउंट की हैकिंग और उसके में फेर बदल और आप परेशान होकर अपने दोस्तों को फोन मिलाने लगे और जिसे जैसा मालूम था उसने वैसे राय आपको चिपका दी, पर आपकी समस्या जहाँ कि तहाँ ही रही।View Image in New Window

चलिए आपको कुछ प्रमुख की-लॉगरस् या पासवर्ड-लॉगरस् से परिचित करा दूँ:
# ---- की-लॉगर का नाम ----- आथर साइट ----- लाइसेंस
1. KGB KeyLogger : www.refog.com : Freeware
2. Actual Keylogger : www.actualkeylogger.com : Freeware
2. Ardamax Keylogger : www.ardamax.com : Shareware
3. PC Spy Keylogger : www.pc-spy-keylogger.com : Shareware
4. Powered Keylogger : www.eltima.com : Shareware
5. BlazingTools Perfect Keylogger : www.blazingtools.com
6. Hook Keylogger : www.deeptide.com : Shareware
7. Advanced Invisible Keylogger : www.toolsanywhere.com : Shareware

Freeware: वे जो मुफ़्त उपलब्ध हैं । Shareware: वे जो बिकते हैं या जिनके बिना खरीदे वर्श़न में limited functions रहते हैं

अगर मैं कहूँ और आप मानें तो इनमें से सबसे अच्छा की-लॉगर Powered Keylogger है इसके बाद नम्बर आता है ArdaMax का। इनमें ऐसी ख़ूबियाँ की अगर बखान करने लगूँ तो चार हज़ार शब्दों से भी अधिक की चार से भी अधिक पोस्ट लिख सकता हूँ। पर मैं ऐसा करने नहीं जा रहा अगर आपको इन्हें और भी विस्तार से जानना है तो उपरोक्त आथर साइट पर जाकर पूरा विवरण ध्यान से पढ़ लें। मेरा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य आपको शिकार करना सिखाना नहीं शिकार से बचने का उपाय बताना है।

उपाय यही रहेगा कि आप इसमें से हर की-लॉगर को डाउनलोड करके ख़ुद इंस्टाल करके देखें और जाँचे कि क्या-2 विकल्प उपलब्ध हैं। जब आप विकल्प समझ जायेंगे और उन्हें सेट करना सीख लेंगे जो कि बहुत मुश्किल नहीं है तो स्वयं ही आपके अन्दर ऐसी क्षमता विकसित हो जायेगी कि आप किसी भी कम्प्यूटर पर अगर ऐसा कोई की-लॉगर उपस्थित होगा तो उसे तुरंत ही भाँप लेंगे।

सामान्य सा एक उयाप यह हो सकता है कि जिस कम्प्यूटर को एक से अधिक लोग इस्तेमाल करते हों उसपे अपना पासवर्ड डालने से पूर्व यह अवश्य जाँच लें कि कौन-कौन प्रोसेस बैकग्राउंड में चल रहे हैं। इसे जानने के लिए आपको अपने की-बोर्ड से Task Manager चलाना होगा जिसके लिए CTRL+ALT+DEL Keys को दबाना होता है। इसके बाद Applications के बगल वाली Tab 'Processes' पर क्लिक करें। अब आपको 25-30 Processes Run करते हुए दिखायी दे रहे होंगे, अब इनमें से आपको पहचानना होगा कि कौन-सा प्रोसेस आथेंटिक है यानि किस पर विश्वास कर सकते हैं। ज़्यादा चालाकी हानिकर कर हो सकती है इसलिए किसी प्रोसेस को End Process न करें। जिन प्रोसेस में आपका या यूज़र नाम आ रहा है वे आपके द्वारा इंस्टाल किए गये Running साफ्टवेयर हैं तथा अन्य सभी जिन पर SYSTEM या LOCAL SERVICE लिखा है अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोसेस हैं जिन्हें कभी स्वयं End Process या Kill Process नहीं करना चाहिए|

अब मुद्दे पर आते हैं जैसे कि जब आप MSWord चलाते हैं तो Task Manager में word.exe Process Run होता है इसी तरह जब आप की-लॉगर इंस्टाल करके उसे चलाते हैं तो उसका भी एक प्रोसेस रन होता है जिसे आपको पहचाना आना चाहिए थोड़ा परीक्षण और थोड़ा अनुभव आपको सब सिखा देगा। परीक्षण की सबसे सरल विधि है कि आप की-लॉगर इंस्टाल करें और उसे चलाने से पहले से पहले सारे प्रोसेस देखें कि कौन से चल रहे हैं और अब उसे चलाएँ और नोट कर लें कि कौन-सा नया प्रोसेस जुड़ा यही वह प्रोसेस है जिसे आपको याद रख के किसी भी कम्प्यूटर में अपना पासवर्ड डालने से पूर्व बंद करना है यानि Task Manager में उसपर राइट क्लिक करके उसका End Process Tree करना है।

ध्यान रहे कि एक समय पर एक ही की-लॉगर इंस्टॉल करें तथा दूसरे किसी को इंस्टाल करने से पूर्व पहला वाला अवश्य हटा लें यानि Uninstall या Deinstall कर लें!

आशा है कि आपको लेख पसंद आया होगा इसे और भी विस्तार से समझने के लिए या इसके आगे अधिक जानकारी के लिए अगली कड़ी पढ़ने अवश्य आएँ।

पिंकी जोशी  

फ़ेसबुक का नया पॉपअप फ़ोटो वियूअर कैसे बन्द करे

क्या आपको नया फ़ेसबुक फ़ोटोवियूअर पसंद नहीं है? क्या आप पुरानी तरह से ही फ़ोटोज़ देखना पसंद करते हैं। हममें से बहुतों को इसलिए यह पसंद नहीं है क्योंकि इसमें राइट क्लिक (Right Click) करने पर फ़ोटो को सहेजने का विकल्प नहीं आता हैं। तो आपके के लिए पेश है कमाल के दो तरीक़े जिसकी सहायता से आप ऐसा कर पायेंगे कि आप पुरानी तरह से फ़ोटो देख पायेंगे और पसंद की फ़ोटोज़ को सहेज (Save) भी पायेंगे।

नया फ़ोटो-वियूअर लुक:

View Image in New Window


विधि/तरीक़ा 1:

जब आप किसी एल्बम में जाते हैं और फ़ोटोज़ को देखना शुरु करते हैं तो नया फ़ोटो वियूअर स्वत: (Automatically) ही खुल जाता है। अब आपको करना ये है कि F5 दबाकर या राइट क्लिक करके पेज को रीफ्रेस(पुन: लोड) करना है। पेज दुबारा लोड होते ही नया फोटो वियूअर बन्द हो जायेगा और आपका काम हो गया।

विधि/तरीक़ा 2:

जब कोई फ़ोटो नये फ़ोटो वियूअर में खुलती है तो आपके ब्राउज़र के एडरेस बार (Address Bar ) में यू.आर.एल. (URL) के आख़िर में ‘&theater’ लगा रहता है बस आपको इसे हटाना पड़ेगा और की-बोर्ड पर Enter प्रेस करना होगा, इतना करने के बाद फोटो स्वत: ही डीफ़ाल्ट मोड में लोड हो जायेगी।

पुराना फ़ोटोवियूअर लुक:

View Image in New Window


मुझे उम्मीद है कि ये विधियाँ आपके लिए कारगर साबित होगीं। क्या आपको नया फ़ेसबुक फ़ोटोवियूअर पसंद नहीं है? क्या आप पुरानी तरह से ही फ़ोटोज़ देखना पसंद करते हैं। हममें से बहुतों को इसलिए यह पसंद नहीं है क्योंकि इसमें राइट क्लिक (Right Click) करने पर फ़ोटो को सहेजने का विकल्प नहीं आता हैं। तो आपके के लिए पेश है कमाल के दो तरीक़े जिसकी सहायता से आप ऐसा कर पायेंगे कि आप पुरानी तरह से फ़ोटो देख पायेंगे और पसंद की फ़ोटोज़ को सहेज (Save) भी पायेंगे।

नया फ़ोटो-वियूअर लुक:

View Image in New Window


विधि/तरीक़ा 1:

जब आप किसी एल्बम में जाते हैं और फ़ोटोज़ को देखना शुरु करते हैं तो नया फ़ोटो वियूअर स्वत: (Automatically) ही खुल जाता है। अब आपको करना ये है कि F5 दबाकर या राइट क्लिक करके पेज को रीफ्रेस(पुन: लोड) करना है। पेज दोबारा लोड होते ही नया फोटो वियूअर बन्द हो जायेगा और आपका काम हो गया।

विधि/तरीका 2:

जब कोई फ़ोटो नये फ़ोटो वियूअर में खुलती है तो आपके ब्राउज़र के एडरेस बार (Address Bar ) में यू.आर.एल. (URL) के आख़िर में ‘&theater’ लगा रहता है बस आपको इसे हटाना पड़ेगा और की-बोर्ड पर Enter प्रेस करना होगा, इतना करने के बाद फोटो स्वत: ही डीफ़ाल्ट मोड में लोड हो जायेगी।

पुराना फ़ोटोवियूअर लुक:

View Image in New Window


मुझे उम्मीद है कि ये विधियाँ आपके लिए कारगर साबित होगीं।
पिंकी जोशी