Pages

Sunday

ब्लॉगर का अव्यवस्थित हेडर सुधारें (Correct Corrupted Blogger Header)


पिंकी जोशी 
आजकल ब्लॉगर पर चल रहे नये शोध और बदलावों के कारण कुछ ब्लॉगरों के ब्लॉग का हेडर बिगड़ गया है या यह कह लें कि नेवीगेशन बार नहीं दिख रही है और उसकी जगह एक गैप(gap) बन गया है।

आइए यह जानें कि इस गैप को कैसे भरा जाये?

चरण(Step) 1: अपने डैशबोर्ड (DashBoard) पर जायें । http://draft.blogger.com/home

इसके बाद Layout पर Click करें फिर Edit HTML पर Click करें।

चरण (Step) 2: अब इस कोड की खोज करें | Search this code


अब ठीक इसके ऊपर यह कोड चिपका(Paste कर) दें।




इस चरण को पूरा करते ही आपके ब्लॉग पर हेडर के ऊपर आ रहा गैप भर जायेगा।

विशेष:
आप में से बहुत से ब्लॉगर नेवीगेशन बार के गायब हो जाने से बड़ा परेशान हो जाते हैं आपको लगता है कि अब कोई LogIn करने का सरल तरीक़ा नहीं है। इस पर बताना चाहूँगा कि अगर आप गूगल पर लॉगिन होते हैं तो उसके सभी प्रोडक्टस पर स्वयं ही लॉगिन हो जाते हैं। फिर भी यदि आपको LogIn का उपाय चाहिए तो उसके लिए आपको Add a Gadget का उपयोग करते हुए एक लिंक लिस्ट जोड़नी है जिसे नीचे दिए जा रहे चित्र की विधि से जोड़ना है।
View Image in New Window



अब इस Gadget को अपनी सुविधानुसार व्यवस्थित कर लें।
  

पिकी जोशी  

2 comments: