Pages

Friday

हिंदी इंपुट 2 - विंडोज़ 7 हिंदी उपकरण : तुरंत डाउनलोड करें



यदि आप अभी तक विंडोज़ एक्स.पी. (Windows XP) पर काम कर रहे हैं तो आप कैफ़े हिंदी (Cafe Hindi) या आइ.एम.ई. (IME) का प्रयोग कर रहे होंगे। कैफ़े हिंदी (Cafe Hindi) और आइ.एम.ई. (IME) दोनों ही विंडोज़ 7 (WINDOWS 7) पर काम नहीं करते हैं। इससे बहुत से पाठक आनलाइन हिंदी लिखने की सुविधाओं का प्रयोग कर रहे हैं और जब आफ़लाइन लिखना हो तो उन्हें बहुत कठिनाई होती है। इसी को देखते हुए भाषा माइक्रोसाफ़्ट ने हिंदी इंपुट 2 (HINDI INPUT 2) का विकास किया है और यह विंडोज़ 7 32-बिट (x86) और 64-बिट (x64) दोनों के लिए उपलब्ध है।

यह किस प्रकार आपके कम्प्यूटर पर दिखेगा। एक स्क्रीन शाट:
View Image in New Window

इसे आप निम्न दिये गये लिंक से सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं। यह अन्य भारतीय भाषाओं (असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, तमिल, तेलगु, पंजाबी) के लिए भी उपलब्ध है।



अभी तुरंत डाउनलोड करें:
http://bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx


पिंकी जोशी 

No comments:

Post a Comment