Pages

Tuesday

मोबाइल साईट बनाने हेतु दो सर्वश्रेष्ट प्लेटफोर्म

पिंकी जोशी
मोबाइल साईट हेतु दो सर्वश्रेष्ट प्लेटफोर्म । अपनी ब्लॉग या साईट को मोबाइल प्रारूपित या mobile friendly बनाने हेतु बेहतर विकल्प mobtron और mywibes दोनों ही विकल्प मोबाइल साईट निर्माण हेतु बेहतर और सभी आवश्यक प्रक्रिया जैसे html, java script , meta tags आदि सभी दोनों ही मोबाइल प्लेटफोर्म पर उपलब्ध है । आज हर ब्लॉगर या वेब साईट owner अपने ब्लॉग या साईट का मोबाइल संस्करण बनाना चाहता है इन्टरनेट पर ढेरो sites जो मोबाइल साईट हेतु प्लेटफोर्म उपलब्ध कराती है आवश्यकता केवल अपने लिए बेहतर platform जिसमे कंप्यूटर साईट से जुडी सूचनाओ, एवं जानकारी को मोबाइल संस्करण में प्रारूपित कर पाठको के सामने रखना है। ऊपर दिखाई गयी दोनों mobile साईट platform की कुछ ख़ास बाते जो शायद अन्य mobile साईट निर्माणक साइटो में नहीं है.....
१) दोनों ही platform html, java script, meta टेग सपोर्टेड है ।
२) दोनों ही platform में mobile साईट हेतु सेकड़ो बेहतर टेम्प्लेट उपलब्ध ।
३) ब्लॉग हेतु rss feed reader उपलब्ध।
४) सेकड़ो विडजेट जैसे ऑनलाइन काउंटर, ads आदि दोनों में उपलब्ध ।
५) गेस्ट बुक ( अथिति आगमन पुस्तिका ) दोनों ही में उपलब्ध ।
६) दोनों ही में साईट हेतु सुविधा अनुसार मुफ्त डोमेन चुनने की सुविधा उपलब्ध
इस प्रकार दोनों ही mobile साईट platform में एक श्रेष्ट साईट निर्माण हेतु आवश्यक सभी साधन उपलब्ध है। नीचे इन्ही दोनों platform पर डिजाईन दो साईट दी गयी है इन पर क्लिक कर दोनों ही सीटों पर डिजाईन mobile साईट का नमूना देखा जा सकता है।

my wibes पर डिजाईन साईट का नमूना देखे नीचे क्लिक करे
क्लिक करे


साभार Piush trivedi 
पिंकी जोशी

No comments:

Post a Comment