Pages

Monday

हरभजन ने यूबी स्प्रिट्स को भेजा नोटिस

पिंकी जोशी : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी के विज्ञापन पर उठे बवाल पर यूबी स्प्रिट्स को नोटिस भेजा है.
इस विज्ञापन में धोनी को हरभजन का मजाक उड़ाते देखा गया है.
हरभजन के वकीलों ने नोटिस में कहा है कि इस विज्ञापन में हरभजन,उनके परिवार और सिख समुदाय का मजाक उड़ाया गया है.
श्याम दिवानी ने कहा इस विज्ञापन से उनके परिजन परेशान हैं.
इस मामले पर हरभजन की मां श्रीमती अवतार कौर ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञापन भारतीय टीम में बटवारे और अविश्वास लाते हैं और इसे देश विरोधी करार देना चाहिए.
नोटिस में मांग की गयी है कि यूबी स्प्रिट्स हरभजन के परिवार से अखबारों और टेलीविजन के माध्यम से माफी मांगे.
माल्या के अलावा यूबी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एसआर गुप्ते, चेयरमैन और सीएफओ रवि नेदुनगडी, उपाध्यक्ष हरीश भट और कार्यकारी उपाध्यक्ष ‘कारपारेट’ नंदनी वर्मा को भी नोटिस भेजा गया है.
इसमें नोटिस की लागत के लिये क्रिकेटर के परिवार ने एक लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की है.
हरभजन और धोनी दो अलग-अलग ब्रांड का विज्ञापन करते हैं.
भारतीय कप्तान मैकडोवेल नंबर वन प्लेटिनम के विज्ञापन में कथित तौर पर हरभजन का मजाक उड़ाते हैं. हरभजन रायल स्टैग का विज्ञापन करते हैं.
रायल स्टैग और मैकडोवेल नंबर वन दोनों के बीच बाजार में व्हिस्की ब्रांड्स को लेकर प्रतिद्वंद्विता है. यह विज्ञापन हालांकि सोडा ब्रांड का है.

1 comment: