Pages

Sunday

अब ऐसे बनाये अपना कैरियर !

पिंकी जोशी
भाषाओं से बनाएँ कैरियर
भाषाओं से बनाएँ कैरियर
     
युवाओं को अब ऐसे कैरियर की तलाश रहती है, जिसमें सामान्य से कुछ अलग हो। ऐसा कुछ हो, जिसमें दुनिया भी घुमी जाए और साथ में अच्छा पैसा भी कमाया जा सके। युवा साथी अपने मन के कैरियर का चुनाव कर नहीं पाते और मजबूरन उन्हें भेड़ चाल चलना पड़ती है। 
मोबाइल की तरंगों पर करियर
मोबाइल की तरंगों पर करियर
    
मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस (वैस) को टेलीकॉम के क्षेत्र में तेजी से उभरती हुई टेक्नोलॉजी के तौर पर देखा जा सकता है। कुछ वर्षों पहले तक टेलीफोन का अर्थ महज बात करने तक सीमित था लेकिन अब इस क्षेत्र में आई विस्फोटक क्रांति की बदौलत मोबाइल फोन के माध्यम से असीमित तरह की सेवाएँ टेलीकॉम कंपनियाँ अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
ऐसे बढ़ती हैं काम में गलतियाँ
   
अगर आप कामकाजी हैं और आप का बॉस अखड़ स्वभाव का खडूस है, आपके साथी अक्रामक हैं, बात-बात पर लड़ने के लिए उतारू हो जाते हैं तो आप अपने कार्यालय के साथियों के इस अभद्र व्यवहार के प्रति सावधान रहें। साथियों के ऐसे व्यवहार से आपके काम में गलतियाँ हो सकती हैं।
एनजीओ मैनेजमेंट में करियर
एनजीओ मैनेजमेंट में करियर
 
वर्तमान समय में किसी एनजीओ अर्थात गैर सरकारी संस्था का मैनेजमेंट एक बहुत महत्वपूर्ण काम हो गया है। एनजीओ द्वारा प्रतिवर्ष अरबों रुपए की सुविधाएँ एवं सेवाएँ करोड़ों लोगों तक पहुँचाई जा रही हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में एनजीओ कृषि और सर्विस सेक्टर के बीच सेतु का काम कर रहे हैं।
फॉरेंसिक एकाउंटेंट्स की माँग
फॉरेंसिक एकाउंटेंट्स की माँग
   
कंपनियों का महज लेखा-खाता तैयार करने तक ही इनका काम सीमित नहीं है बल्कि इन्वेस्टर्स, शेयर होल्डर्स, इनकम टेक्स विभागों आदि को धोखा देने के इरादे से तैयार जाली एकाउंट्स का पता लगाना और दोषी लोगों तक पहुँचने में मदद करने का भी इनका काम है।

1 comment:

  1. सुन्दर प्रभावकारी प्रस्तुति

    ReplyDelete